कोतवाली में लग रही थी बोली, लोगों की हुई भीड़ जमा..
उधम सिंह नगर की एक कोतवाली में उस वक्त लोगों का जमावड़ा लग गया जब एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीज और लावारिस वाहनों की नीलामी कराई गई। कोतवाली में खड़े 31 वाहनों की नीलामी 5 लाख 26 हजार रूपये में संपन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे।
बता दें कि बाजपुर कोतवाली में उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीज और लावारिस वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कराई गई। नीलामी प्रक्रिया के दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे, वही नीलामी की प्रक्रिया में 161 लोगो ने भाग लिया। कोतवाली में नीलामी के लिए खड़े 28 दोपहिया वाहन, 2 कार और एक डंपर की नीलामी मौके पर मौजूद अधिकारियों की अध्यक्षता में शुरू कराई गई।
सबसे पहले 28 दोपहिया वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कराया गया, जिसकी सरकारी बोली 85800 रूपये से शुरू हुई। दोपहिया वाहनों की नीलामी 20 चरण में 249000 रूपये में संपन्न हुई। जिसके बाद एक डंपर की सरकारी बोली 160000 रुपए से शुरू हुई जो पांचवें चरण में 210000 रुपए में संपन्न हुई। इसके उपरांत एक कार की सरकारी बोली 30000 रुपए से शुरू हुई जो 45000 रुपए में संपन्न हुई, वहीं एक अन्य कार की न्यूनतम बोली 12000 रुपए से शुरू हुई जो 22000 रुपए में संपन्न हुई। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई है।