कोतवाल को फसाने वाली हिना रावत चढ़ी पुलिस के हत्थे..

0
2351

कोतवाल जसपुर रहे अशोक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती हिना रावत को आज पुलिस ने आवास विकास स्थित होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हिना के साथ एक युवक को भी पकड़ा है जो अपनी पत्नी का सामान चोरी कर लाया था और गलत आईडी पर उसके साथ यहां रुका हुआ था।

बता दे कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जसपुर कोतवाल पर यौन शोषण का काशीपुर की रहने वाली हिना रावत ने आरोप लगाया था, वहीं आरोपों के बाद हिना रावत डीजीपी से मिली और डीजीपी ने कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके कुछ दिन बाद हिना रावत फिर बदल गई और उसने इसके पीछे साजिश बताते हुए कोतवाल को झूठे आरोप में फंसाने की बात की।

वही कोतवाल अशोक कुमार को फसाने के बाद हिना रावत आज पुलिस के हत्थे चढ़ गई। रुद्रपुर की आवास विकास पुलिस ने हिना रावत को क्राउन प्लाजा होटल से गिरफ्तार किया है। हिना रावत अपनी पहचान छुपाकर होटल में रह रही थी और किसी और की आईडी का इस्तेमाल कर रही थी, वही साथ में पकड़े गए युवक की पत्नी की पहचान में होटल में कमरा लेकर रह रही थी। वही युवक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत की और दोनों को रंगे हाथों होटल में पकड़ लिया। जिसके बाद इन्हें चौकी ले जाया गया।

जहां शिकायतकर्ता पत्नी से घर से चोरी हुए कीमती सामान को भी इन दोनों से बरामद कर लिया। जिसके बाद चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 379, 411, 504, 506 और अमानत में खयानत समेत षड्यंत्र रचने की धारा 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here