कोबरा सांप का नाम सुनते ही लोगों के होश उड़ जाते है, वही एक व्यक्ति कोबरा सांप को डब्बे में बंद कर बाजपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंच गया। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। जिसके बाद व्यक्ति ने अस्पताल के चिकित्सक को सांप दिखाया और उसके द्वारा काटे जाने की जानकारी दी, वही अस्पताल के चिकित्सक ने व्यक्ति का उपचार कर उसे घर भेज दिया।
बता दे कि केलाखेड़ा निवासी मुख्तार अली लंबे समय से सांपों की विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने के लिए सांपों को पकड़ने का काम करते हैं। मुख्तार अली द्वारा सांपों को विभिन्न स्थानों से पकड़ने के बाद उन्हें वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है। जिनके द्वारा ब्लैक कोबरा, पाइथन, रेड स्नेक सहित अन्य प्रजातियों के सांपों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया। इतना ही नहीं जब एक पाइथन को चोट लगी थी तो वह सांप का उपचार करने के लिए उसे पशु चिकित्सालय में भी लेकर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : https://garjana.in/आखिर-क्या-है-ड्रोन-की-सच्च/
लेकिन इसी बीच सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश के इमरता गांव में ब्लैक कोबरा सांप होने की सूचना मुख्तार अली को मिली। जिसके बाद मुख्तार अली मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया, वहीं इसी बीच रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप ने मुख्तार अली को काट लिया। लेकिन मुख्तार अली ने सांप को पकड़ने के बाद उसे डब्बे में बंद कर दिया और तत्काल सांप को लेकर बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए।
जहां मुख्तार अली ने पहले तो चिकित्सकों को डब्बे में बंद कोबरा सांप दिखाया। जिसे देख अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी डर गए, लेकिन इसके बाद मुख्तार अली ने कोबरा सांप के द्वारा उसे काटे जाने की चिकित्सक को जानकारी दी। सांप के काटे जाने की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सकों ने तत्काल मुख्तार अली का उपचार कर उसे घर भेज दिया। इस दौरान मुख्तार अली ने लोगों से सांप के काटे जाने के बाद ना घबराते हुए जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल में पहुंचने की अपील की।