उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोसी नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। शव के मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि सुल्तानपुर पट्टी के बख्शी घाट पर खनन कार्य कर रहे कर्मचारियों को कोसी नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। कोसी नदी में शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। वही सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त करनी शुरू कर दी, वहीं पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला श्यामनगर निवासी मुकेश शर्मा के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही ने बताया कि एक व्यक्ति के शव की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।