क्या उत्तर प्रदेश के खनन माफिया उत्तराखंड सरकार को लगा रहे चूना

0
496

गर्जना न्यूज : उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आकर अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी, वही तहसीलदार ने जल्द जांच का आश्वासन दिया है।

वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/7BMQNvmGFG34vYss/?mibextid=qi2Omg

बता दें कि बाजपुर तहसील में ट्रांसपोर्टर मोहम्मद साजिद हुसैन के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टर एकत्र हुए। जहां ट्रांसपोर्टरों ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आकर कोसी नदी में अवैध खनन कर रहे खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/संरक्षण-ग्रह-से-किशोरी-को/

इस दौरान मोहम्मद साजिद ने कहा कि उत्तर प्रदेश से आने वाले खनन कारोबारियों द्वारा कोसी नदी व आसपास के खेतों से बिना रॉयल्टी के दिन रात अवैध खनन किया जाता है। इतना ही नहीं उक्त लोगों के पास जो वाहन है उनका ई रवन्ना पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। जिससे बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है और अन्य ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही प्रशासन द्वारा उक्त लोगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

वहीं तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि कुछ ट्रांसपोर्टरों के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है। जिससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उच्च अधिकारियों के आदेश पर कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here