भैंसे के गायब होने की सूचना एक व्यक्ति ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई है और पुलिस से भैंसे की बरामदगी की मांग की है। वही पुलिस ने पीड़ित को कार्यवाही की बात कही है।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की चोरी हुई भैंसों को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन ने दिन रात एक कर दिया था, वैसे ही अब बाजपुर कोतवाली पुलिस भी एक भैंसे को ढूंढने के लिए काम करेगी। क्योंकि बाजपुर के वार्ड नंबर 13 की राजीव कालोनी निवासी सूरज यादव का मुर्रा नस्ल का भैंसा अचानक घर से गायब हो गया।
इस दौरान सूरज यादव ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 फरवरी को उसके घर में भैंसा रस्सी से बंधा था जो अचानक रस्सी खुलने के कारण कही चला गया। पीड़ित ने बताया कि भैंसे की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। साथ ही उन्होंने बताया कि उसके भैंसे का रंग काला, गोल सींग है। सूरज यादव ने बताया कि उसके भैंसे की कीमत करीब 70 हजार रुपए है।
इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वही पुलिस ने पीड़ित को कार्यवाही का भरोसा दिया है। अब सवाल तो यह उठता है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजम खान की भैंसों को कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढने में कामयाबी हासिल की थी, क्या वैसे ही बाजपुर कोतवाली पुलिस भी गायब हुए एक आम आदमी के भैंसे ढूंढने की कोशिश करेगी।