क्या सुनीता के आंसुओं से डूब सकती है कांग्रेस की नॉव..

0
1277

बाजपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय में दाखिल किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुनीता टम्टा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वही नामांकन से पूर्व कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए उत्पीड़न को लेकर सुनीता टम्टा की आँखे नम हो गई।

नम आखों के साथ नामांकन करने जाती आप पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों से दुखी होकर पूर्व पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने सुनीता टम्टा को बाजपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंची। जहां सुनीता टम्टा का फूल मालाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

जिसके उपरांत सुनीता टम्टा ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन कक्ष में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सुनीता टम्टा ने कहा कि कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया था लेकिन कांग्रेसमें महिलाओं को टिकट ना देकर उन्हें अपमानित करने का काम किया है। जिससे कांग्रेस पार्टी का ना रहा झूठा साबित हुआ है।

सुनीता टम्टा – प्रत्याशी, आप पार्टी बाजपुर

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपने प्रत्याशी घोषित कर महिलाओं का सम्मान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली की तर्ज पर बाजपुर के लोगों को बिजली और स्वास्थ्य जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता दल बदलू नेताओं पर जरा भी भरोसा नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here