खजाने का पता लगाने के लिए 6 साल की बच्ची की दी बलि, छत्तीसगढ़ में खौफनाक वारदात

0
233

दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल की लड़की की बली चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप बच्ची की भाभी पर लगा है। जानकारी के मुताबिक उसने छिपे हुए खजाने का पता लगाने के लिए एक गुप्त अनुष्ठान किया और मासूम की बलि चढ़ा दी। घटना छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के कोशबाड़ी गांव की है और पुलिस ने इस मामले में भाभी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबित 11 अप्रैल को बच्ची अपनी मां के घर पर सो रही थी तभी अचानक वह वहां गायब हो गई। परिवारवालों ने उसे काफी खोजा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। कुछ दिनों बाद, गांव के पास एक श्मशान घाट पर नाबालिग के कंकाल के अवशेष मिले जिसके बाद उसकी पहचान उसी 6 साल की बच्ची के तौर हुई।

भाभी ने क्यों रची मासूम को मारने की साजिश?

जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि छिपे हुए खजाने के लालच में भाभी ने ही बच्ची की हत्या की साजिश रची थी। वह खजाने की तलाश के लिए तांत्रिक के पास गई थी। तांत्रिक ने कहा कि अनुष्ठान को पूरा करने के लिए एक बच्चे की बलि देना जरूरी है।

योजना को अंजाम देने के लिए, भाभी ने लड़की का अपहरण करने के लिए एक लोकस शख्स को 500 रुपये दिए। उसे बहला-फुसलाकर, आरोपी कथित तौर पर नाबालिग को श्मशान घाट के पास एक सुनसान इलाके में ले गया जहां उसकी बलि दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here