खतरे में जिंदगी ; जर्जर टोर्ली के सहारे भागीरथी नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण, जिम्मेदारों को आईना

0
338

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से लगे स्यूंणा गांव के ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्रामीण एक ओर जहां सिस्टम की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। वहीं, अब प्रकृति भी उनकी परीक्षा ले रही है। गांव को जोड़ने के लिए भागीरथी नदी के ऊपर लगी जर्जर ट्राली से जहां वर्तमान में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते दुर्घटना का खतरा है। वहीं, अब तेखला पुल से लगे जंगल से आवाजाही में ग्रामीणों को गुलदार का डर सता रहा है। ऐसे में ग्रामीण गांव में ही कैद हो कर रह गये हैं।

दरअसल भटवाड़ी विकास खंड का स्यूंणा गांव जिला मुख्यालय से करीब चार किमी दूरी पर है। इस गांव के करीब 35 से अधिक परिवार लंबे समय से गांव को सड़क या पुल से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। लेकिन दोनों में से कोई मांग पूरी नहीं हो पायी है, जिसके चलते ग्रामीण आवाजाही का संकट झेलने को मजबूर हैं।

सर्दियों में नदी का जलस्तर घटने पर ग्रामीण भागीरथी नदी पर अस्थायी पुलिया बनाकर आवाजाही करते हैं। लेकिन बरसात के सीजन में आवाजाही का संकट खड़ा हो जाता है। एक और उफनाई हुई भागीरथी नदी है तो दूसरी ओर घना जंगल। हालांकि भागीरथी नदी के ऊपर गांव के ग्रामीणों की आवाजाही को हस्तचालित ट्राली लगायी गयी है। लेकिन बच्चों सहित अकेली महिला के लिए ट्राली का रस्सा खींच पाना आसान नहीं होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here