खनन कारोबारी अनूप अग्रवाल समेत 6 लोगों पर हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

0
961

गांव लुधपुरा निवासी व्यक्ति की तहरीर पर कोतवाली में शुक्रवार को काशीपुर निवासी उद्यमी व उनके पुत्र समेत 6 लोगों पर क्रशर के नाम पर कई एकड़ जमीन हड़पने और चेक वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का अरोप लगाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में जसपाल सिंह ने उद्यमी अनूप अग्रवाल व उनके पुत्र अमोल अग्रवाल समेत 6 लोगों पर आरोप है कि गांव लुधपुरा में उनके पास साढ़े सात एकड़ जमीन थी। अनूप अग्रवाल पुत्र केशव शरण अग्रवाल व तजेन्द्र सिंह ने जसपाल को विश्वास में लिया कि इस भूमि में पार्टनरशिप में स्टोन क्रशर लगाते हैं।

ये भी कहा कि क्रशर लगवाने से पहले जमीन पार्टनरों के नाम करनी पड़ेगी तभी अनुमति मिल सकेगी। कहा कि जमीन की जो भी कीमत बनेगी उतना रुपया दे दिया जाएगा। आरोप है कि अनूप अग्रवाल ने कहा कि क्रशर में जसपाल सिंह, अमोल अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, दलजीत सिह और तजेन्द्र सिह भी पार्टनर रहेंगे। जसपाल ने उनके प्रस्ताव को मान लिया और अनूप अग्रवाल के कहने पर 6 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री अनूप अग्रवाल के कहे अनुसार अमोल अग्रवाल पुत्र अनूप अग्रवाल निवासी मोहल्ला गंज काशीपुर, वरुण अग्रवाल पुत्र स्व० राम कुमार अग्रवाल, तजेन्द्र सिह पुत्र हरकेवल सिंह, दलजीत सिंह पुत्र प्रताप सिंह के नाम पर वर्ष 2017 में करवा दी। उन लोगों ने रजिस्ट्री के समय रजिस्ट्री में चेक लगा दिए और कहा कि तुमको चेक मिल जाएंगे।

आरोप लगाया कि अनूप ने पाल ग्रिट्स के नाम से स्टोन क्रशर की अनुमति करवा दी और फिर अच्छा खरीददार मिलने की बात कहकर क्रशर का सौदा पांच करोड़ में रोशन लाल उर्फ टिंकू तोमर से कर दिया। आरोप लगाया कि अनूप के कहने पर जसपाल ने डेढ़ बीघा जमीन की रजिस्ट्री भी रोशन लाल तोमर और रविन्द्र शर्मा के नाम पर करवा दी। आरोप है कि कई वर्ष बीत गए, पर अनूप अग्रवाल ने न तो उसको कोई पैसा दिया और टालमटोल करते रहे। आरोप लगाया कि 28 फरवरी को जब अमोल अग्रवाल से पैसे मांगे तो वह गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। जसपाल ने अनूप अग्रवाल समेत 6 लोगों पर जमीन हड़पने और बेचने का आरोप लगाया। पुलिस ने जसपाल की तहरीर पर अनूप अग्रवाल समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया है।

गांव लुधपुरा निवासी जसपाल नाम के युवक ने काशीपुर निवासी अनूप अग्रवाल समेत 6 लोगों पर जमीन हड़पने और धोखाधड़ी से उसको बेचने की तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने अनूप अग्रवाल समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। अभय सिंह, एएसपी काशीपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here