खनन माफियाओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर लोगो ने किया एएसपी कार्यालय का घेराव….

0
1493

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में बीते दिनों खनन माफिया ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया, गनीमत रही कि किसी की भी जान नही गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि काशीपुर में पिछले दिनों लेनदेन को लेकर आपसी विवाद हो गया था। इसमें एक पक्ष ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें महिला बुजुर्ग स्कूली छात्र युवाओं के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना थी। जिसमें से कुछ घायल को हायर सेंटर रेफर भी कर दिया गया था, जिसमें बचाव के दौरान दूसरे पक्ष को मामूली छोटे भी आई थी। दोनों पक्ष ने पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत भी कर लिया था और जांच टीम बनाकर जांच भी शुरू कर दी थी।

लेकिन मामला शांत होने के बजाय एक बार फिर तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। परिवार पर हमला करने वाले पक्ष का एक सदस्य घायल होकर सरकारी अस्पताल में पहुंच गया, जिसने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया तो वही पीड़ित स्थानीय लोगों को लेकर आज एएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने निष्पक्ष जांच की मांग की आरोप लगाया और कहा कि लगातार हम पर विवाद खत्म करने का दबाव बनाया जा रहा है और कॉम्प्रोमाइज ना करने के एवज में धमकियां दी जा रही हैं। साथ ही झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश की जा रही है, बीती रात भी खुद चोटिल कर हमारे परिवार पर झूठा मामला पंजीकृत कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा हैं।

पीड़ित परिवार ने आरोप यह भी लगाया कि काफी लंबे समय से यह क्षेत्र में अपना आतंक मचाए हुए हैं आए दिन किसी न किसी के साथ बदतमीजी मारपीट करना इनका पेशा बन चुका है, हमारे परिवार के साथ मारपीट करने से पहले भी यह एक परिवार से मारपीट कर चुके हैं लेकिन इनके आतंक के डर से उसने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की, इनका परिवार उत्तर प्रदेश से आकर उत्तराखंड के काशीपुर में गैर कानूनी गतिविधियों में भी सम्मिलित है, आए दिन के परिवार का एक सदस्य चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है जिस पर मामले भी पंजीकृत थे, पुलिस ने भी पीड़ित परिवार की बात सुनकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here