खनन सामग्री से भरा एक डंपर कोसी कांटे की समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। डंपर के पलटने से डंपर चालक को मामूली चोटें आई है, वहीं आसपास के लोगों की मदद से डंपर चालक का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। डंपर की चपेट में आकर एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
बता दें कि बाजपुर के एक स्टोन क्रेशर से खनन सामग्री लेकर एक डंपर सुल्तानपुर पट्टी की ओर जा रहा था कि कोसी कांटे के समीप डंपर चालक का डंपर से संतुलन बिगड़ गया। जिससे डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। डंपर के पलटने से डंपर चालक रुद्रपुर निवासी सलमान को मामूली चोटे आई हैं, वहीं डंपर की चपेट में आकर एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
डंपर के पलटने से आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जहां लोगों ने घायल डंपर चालक को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि डंपर की स्पीड अधिक होने के कारण एक डंपर कोसी कांटे के समीप पलट गया था। जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि डंपर चालक को मामूली चोटे आई है और कोई अनहोनी नहीं हुई है।