हठधर्मिता छोड़ें सरकार अपना वायदा पूरा करे : बाजवा
भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक उत्तराखंड के किसान नेता पंजाब हरियाणा के खनोरी बॉर्डर पर पहुंचे। जहां पिछले 104 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले व उनका हाल-चाल जानाकर होंसलाफजाई की।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि 104 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन उनका हौसला अभी भी कायम है। बॉर्डर पर पिछले एक वर्ष से किसान बैठे हुए हैं। सरकार ने जो किसान आंदोलन को समाप्त कराते समय एमएसपी सहित अन्य मांगों के लिए जो भी वादा किया था उससे मुकर गई है। जिसे लेकर किसान खनोरी व शंभू बॉर्डर पर दिल्ली जाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
बाजवा ने कहा कि सरकार ना तो किसानों को दिल्ली जाने दे रही है और ना ही उनकी मांगों पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर किसानों से किए गए वायदे पूरे करने चाहिए। लोकतंत्र में तानाशाही रवेया ठीक नहीं है। बाजवा ने शंभू बॉर्डर पर पहुंचकर भी किसान नेताओं से भेंट वार्ता कर आंदोलन के संबंध में विचार विमर्श किया। साथ में युवा किसान नेता दारा सिंह दिलेर रंधावा, गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा आदि थे।