खाकी भटकी अपनी राह, SO ने महिला को मारा तमाचा, वीडियो हो रही वायरल..

0
3497

भले ही उत्तराखंड पुलिस को एक मित्र पुलिस का दर्जा क्यों ना दिया जाता हो लेकिन, उधम सिंह नगर में मित्र पुलिस की एक ऐसी दादागिरी समाने आई है जो इंसानियत को तार तार कर देने वाली है। दादागिरी भी ऐसी की थाना इंचार्ज अपनी वर्दी का रॉब दिखाते हुए एक महिला को सरेआम थप्पड़ मर दिया जो की कैमरे में लाइव कैद हो गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। जहाँ घटना से गुसाये ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया।

आपको बता दें की उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर के ठंडा नाला गांव में आधी रात पुलिस की दबिश से हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने बिना अपराध बताये एक व्यक्ति को जबरन ले जाने की कोशिश की तो परिजनों ने विरोध किया। जिससे नाराज एसओ थाना गदरपुर ने विरोध कर रही एक अधेड़ महिला को थप्पड़ जड़ दिया।

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एसओ महिला को थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं और ग्रामीण इस पर एतराज जता रहे हैं। इस दौरान नीली टीशर्ट पहने गूलरभोज चौकी इंचार्ज ने एसओ को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उसको भी झिड़क दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस वहां से चली गई। उन्होंने बताया कि पुलिस एक युवक की तलाश में आई थी, लेकिन उसके वहां नहीं मिलने पर उनकी परिजनों से तकरार हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि जिस परिवार को पुलिस ने आधी रात को बेवजह परेशान किया वो लगातार गांव में अपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलता रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग की है।

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कुछ ग्रामीण ने गदरपुर एसओ की शिकायत की है जो की एक महिला को पुटाई करने का मामला है जब की इन्होंने बताया की पुलिस एक आरोपी को पकड़ने गई थी जिसके बात उन्होंने पुलिस के साथ भी बत्तमीजी की है. मामले को लेकर जांच की जा रही है जो भी जांच सामने आएगी निष्पक्ष उचित कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here