खाना बना रही लड़की पर गिरा छत का मलबा, बड़ा हादसा टला..

0
704

किचन में खाना बना रही लड़की पर अचानक छत का मलवा गिर गया, मलबे में दबकर लड़की घायल हो गई और किचन का सामान भी खराब हो गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर का है। जहां ग्राम महेशपुर निवासी किरन मौर्य की पुत्री राधिका मौर्य अपने घर की किचन में खाना बना रही थी, कि अचानक छत का मलबा राधिका के ऊपर गिर गया। मलबे के गिरने से चीख पुकार मच गई, वही चीख पुकार सुनकर परिजनों ने राधिका को किचन से बाहर निकाल। जिसके बाद घायल राधिका को उसके परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार कर उसे घर भेज दिया।

वहीं घायल राधिका की माता किरन मौर्य ने बताया कि घर में उसका पति, सास और दो बच्चे मौजूद थे, कि अचानक राधिका के चिल्लाने की आवाज आई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा राधिका को बाहर निकल गया, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मलबे में दबाकर किचन का सारा सामान खराब हो गया है।

वहीं सूचना मिलते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी मौके पर पहुंच गए, जहां सुरेश सैनी ने घटना की सूचना तत्काल राजस्व विभाग की टीम को दी। इस दौरान सुरेश सैनी ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here