खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों पर भड़के केंद्रीय मंत्री पुरी, कहा-ये किराये के टट्टू हैं

0
52

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तान समर्थकों हालिया प्रदर्शनों को आलोचना की है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को किराये का टट्टू बताया और कहा उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।

दिल्ली में भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये लोग पड़ोसी देश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें उनसे फंडिंग नहीं मिली है। ये जो किराये के टट्टू हैं। इन्हें गंभीरता से न लें। 

भारत का ऊर्जा भंडार मजबूत
ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच तेल-गैस की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए पुरी ने आश्वासन दिया कि भारत का ऊर्जा भंडार मजबूत है। आज हमारी ऊर्जा स्थिति ऐसी है कि हमारे पास पर्याप्त भंडार है, हमारा उत्पादन बढ़ रहा है। 2014 में, जब हमारा जैव-ईंधन सम्मिश्रण 1.4 प्रतिशत था, किसने सोचा था कि यह अब 20 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा?

जल्द हाईड्रोजन से चलेंगीं बसें
उन्होंने भारत के हरित ऊर्जा क्षेत्र में हाल की प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, जिसे भविष्य का ईंधन माना जाता था, अब वास्तविकता बन रहा है। आईओसीएल ने अपनी पानीपत रिफाइनरी के लिए निविदा जारी कर दी है और आने वाले समय में हाइड्रोजन ईंधन वाली बसें चलेंगी।

कनाडा में होगा जी-7 शिखर सम्मेलन
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान उस वक्त आया है, जब कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन होना है। दुनिया की कुछ सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के नेता रविवार को कनाडा के रॉकीज में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कनाडा पहुंच रहे हैं। सम्मेलन पर इस्राइल-ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए व्यापार युद्ध का साया मंडरा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here