गंदा नाला एक बार फिर बना दुर्घटना का केंद्र, हुआ हादसा

0
983

गर्जना न्यूज : बाजपुर के दोराहा रोड स्थित गंदे नाले के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा घायल का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े: https://garjana.in/धार्मिक/गंगा-कोई-नदी-नही-हैं-विश्व/

बता दें कि बाजपुर की संजय कॉलोनी निवासी जयप्रकाश अपनी बाइक से दोराहा जा रहा था, कि दोराहा रोड स्थित गंदे नाले के समीप जयप्रकाश की बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं आसपास के लोगों की मदद से घायल जयप्रकाश को ई रिक्शा से उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।

यह भी पढ़े: https://garjana.in/धार्मिक/धूमधाम-से-निकाली-गई-भगवान/

जहां चिकित्सक डॉक्टर तैयब ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान चिकित्सक डॉक्टर तैयब ने बताया कि घायल के सर और पांव में गंभीर चोटें आई हैं। जिसके चलते घायल को हायर सेंटर उपचार के लिए रेफर किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को भी भेज दी गई है।

यह भी देखें: https://fb.watch/n-fnkFyu88/?mibextid=RUbZ1f

वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन घायल के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नही दी गई है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here