दीपावली के त्यौहार के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने कई दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए ओर अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान स्वामियों के चालान किए। वही टीम ने मिठाइयों मे कीड़े पाए जाने पर उन्हें फिकवा दिया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि दीपावली के त्यौहार के नजदीक आते ही मिलावटी मिठाइयां बेचे जाने की लगातार शिकायतें सामने आती है। इसी के चलते बाजपुर एसडीएम राकेश चंद तिवारी के नेतृत्व में राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दोराहा और बाजपुर क्षेत्र में होटल, डेयरी और खाद्य की दुकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दोराहा स्थित एक होटल में टीम को मिठाइयों मे कीड़े दिखाई दिए। जिसके चलते टीम ने मिठाइयों का बिना सैंपल लिए उन्हें नष्ट करवा दिया। इसके बाद टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापेमारी करते हुए मिठाइयों के सैंपल लिए और दुकानों की चालानी कार्यवाही की। खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग की टीम की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
वहीं इसके उपरांत को टीम ने मीट मार्केट में भी छापेमारी की और दुकानों के चालान किए। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ प्रकाश फुलेरा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है और दुकानों से मिठाइयों के सैंपल भी लिए गए हैं।
एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कार्यवाही की गई है ओर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान टीम में तहसीलदार अक्षय भट्ट, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर अपर्णा शाह, आशा आर्या, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।