बाजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से गांव हरलालपुर को जाने वाली सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने गुरुवार को सड़क पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही है।
बता दे कि बाजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से गांव हरलालपुर को सड़क जाती है। इस सड़क से हजारों की आबादी रोजाना सफर करती है। ये सड़क लंबे समय से जर्जर है और यहां के ग्रामीण इस सड़क को बनाने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है।
गुरुवार को ग्रामीण एकजुट हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि वह लंबे समय से सड़क बनने का सपना देख रहे हैं, सरकार सपनों को तोड़ रही है। कहा कि यदि इस बार भी उनकी सड़क नहीं बनाई गई तो वोट के खिलाफ आंदोलन होगा। यहां गुडडू, बातून शाह, राजेश, छोटे, महावीर, सतनाम सिंह, केवल सिंह, सुहेल, संजीव, राजू आदि रहे।