गदरपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों को दी चेतावनी..

0
1176

(रिजवान अख्तर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगो से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

आपको बता दें कि शनिवार को सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी एवं थाना अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने नगर में निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी एवं वाल्मीकि जयंती के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। वहीं पुलिस ने फ्लैग मार्च के माध्यम से शरारती तत्वों को संदेश दिया कि यदि किसी ने भी अराजकता फैलाने या जुलूस में शरारत करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस दौरान सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि कोई भी नई परंपरा को शुरू नही होने दिया जाएगा। फ्लैग मार्च थाने से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग, विभिन्न वार्डों में होकर थाने में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान एसआई ओम प्रकाश, एसआई कुसुम रावत, एसआई राकेश कठायत, सिपाही मोहन बोरा, इमरान अंसारी, संजीव कुमार, कैलाश चंद, कृष्णा कुमार, होमगार्ड दीपक शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here