गन्ने के खेत में आग लगने से किसानों को लाखों का हुआ नुकसान

0
500

गर्जना न्यूज : बाजपुर के ग्राम कनोरी में शॉर्ट सर्किट से 5 एकड़ गन्ने के खेत में आग लग गई। आग लगने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस दौरान किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/घर-के-अंदर-हो-रही-थी-गोकशी-प/

बता दें कि बाजपुर के ग्राम कनोरी में तसददुक हुसैन, अफसर अली, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद हनीफ और अबरार हुसैन का खेत स्थित है। जहां खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में अचानक शार्ट सर्किट हो गया। जिससे आग की चिंगारी गन्ने के खेत में गिर गई। आग की चिंगारी के खेत में गिरने से खेत में आग लग गई।

आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते करीब 5 एकड़ खेत में खड़ी गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान खेत स्वामियों ने बताया कि गन्ने के खेत में आग लगने से करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वही तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि आग की सूचना प्राप्त हुई है। जिसका स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here