गर्जना न्यूज की खबर का असर : अवैध वसूली के अड्डे पर चला प्रशासन का डंडा

0
427

उधम सिंह नगर के बाजपुर में गर्जना न्यूज़ की खबर का एक बड़ा असर देखने को मिला है। जहां जिला पंचायत चैक पोस्ट पर मारपीट की घटना को प्रमुखता से दिखाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में दिखाई दिया। जिसके चलते पुलिस ने चैक पोस्ट पर पहुंचकर सामान को जप्त कर दिया और वसूली कार्य को रुकवा दिया।

आपको बता दें कि बीते 2 दिन पूर्व बाजपुर के दोराहा में स्थित जिला पंचायत की चैक पोस्ट पर अवैध वसूली के चलते चैक पोस्ट पर मौजूद दबंगों ने एक ट्रक ड्राइवर से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, मारपीट की घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मारपीट की वीडियो और अवैध वसूली की खबर को गर्जन न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसका पुलिस उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया।

इसी के चलते बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी भारी संख्या में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस को देख दो कर्मचारी मौके से फरार हो गए, वहीं मौके पर मौजूद एक कर्मचारी से सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने पूछताछ की ओर चेक पोस्ट पर रखे सामान को कब्जे में ले लिया। साथ ही सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने के पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।

इस दौरान सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्यवाही अमल में लाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here