गर्भवती महिला को अस्पताल में मिली झाड़ू-पोछा लगाने की धमकी, CID ने गर्भवती को बचाया

0
459

अस्पताल में भर्ती एक प्रेग्नेंट महिला का पति मदद की गुहार लेकर झारखंड पुलिस के पास पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पत्नी को अस्पताल में झाड़ू-पोछा लगाने की धमकी दी जा रही है। अस्पताल के डायरेक्टर और मैनेजर पर उसने गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। पति ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। इस मामले में सीआईडी की टीम ने प्रसूता को अस्पताल से मुक्त कराया।

झाड़ू-पोछा की धमकी और दुर्व्यवहार

दरअसल, पैसे वसूली के लिए खूंटी निवासी प्रसूता को बंधक बनाए जाने का खुलासा होने के बाद बरियातू-बूटी रोड के जेनेटिक अस्पताल के खिलाफ कई और गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित मंगलू सिंह ने गुरुवार को अस्पताल निदेशक मनोज अग्रवाल और मैनेजर राजा खान पर केस दर्ज कराया है। मनोज अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी प्रसूता पत्नी से झाड़ू-पोछा लगवाकर पैसे की वसूली करने की धमकी दी थी। पत्नी से दुर्व्यवहार भी किया गया था। बता दें कि पुलिस जांच में जुटी गई है।

CID टीम ने प्रसूता को बचाया

हाईकोर्ट ने इसमें स्वतः संज्ञान लिया है। उल्लेखनीय है कि पत्नी को बचाने की गुहार लगाने पर सीआईडी टीम ने प्रसूता को मुक्त कराया था। मंगलू का आरोप है कि वह पत्नी से मिलने जाता था तो दोनों आरोपी जातिसूचक गालियां देते थे। धमकी देते कि पैसे नहीं देने पर उसकी पत्नी से पूरे अस्पताल में झाड़ू-पोछा करवाते रहेंगे। इसके बाद उन्होंने सीआईडी के अधिकारी से संपर्क किया।

ऑटोवाला बोला, रिम्स में इलाज अच्छा नहीं

मंगलू ने आरोप लगाया है कि अस्पताल मरीजों को लाने के लिए ऑटोवालों को भी कमीशन देता है। उन्होंने कहा है कि रांची आने पर ऑटोवाले ने रिम्स में इलाज अच्छा नहीं होने की बात कही और जेनेटिक अस्पताल ले गया था। काउंटर में बैठे लोगों ने ऑपरेशन में 1.20 लाख के अलावा दवा खर्च अलग से होने की बात कही थी। लेकिन छुट्टी देने को कहने पर निदेशक व मैनेजर ने उनसे 1.60 लाख की और मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here