गर्लफ्रेंड के लिए नाबालिग लड़के ने मां-बाप और भाई का किया मर्डर

0
699

तीन लोगों की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि गाजीपुर निवासी एक परिवार के सबसे छोटे नाबालिग बेटे ने की थी। नाबालिग को जिस लड़की से प्यार था परिवार वाले उससे मिलने से रोकते थे। उससे शादी से परिवार ने इनकार कर दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खुरपी समेत खून से सने कपड़ों को बरामद कर लिया है।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुंशी बिंद का 16 वर्षीय छोटा बेटा गांव के ही एक युवती से प्यार करता है। उसी से शादी करना चाहता है। उसने इसके लिए घर पर बात की लेकिन सभी ने इनकार कर दिया था। उससे मिलने और फोन पर बात करने से भी परिवार वाले रोक रहे थे। इसी से नाराज होकर उसने पिता 45 वर्षीय मुंशी बिंद के साथ ही 42 वर्षीय मां देवंती और 20 वर्षीय बड़े भाई रामाशीष की खुरपी से गला काटकर हत्या कर दी।

हत्यारोपी बेटे ने पूछताछ में बताया कि मैं जिस फोन से बात करता था, पिता ने उसका सिम तोड़ दिया था। पिता के डांटने और संपत्ति से बेदखल करने की धमकी से वह नाराज था। रविवार की रात उसने योजनाबद्ध तरीके से घर में रखी खुरपी से तीनों की हत्या कर दी। इसके बाद गांव में आई बारात में शामिल होने चला गया। दो बजे रात लौटने पर उसने खुद ही शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया। इसके बाद गांव के ही व्यक्ति पर आशंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था।

हत्या के बाद पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की। जब सभी बिंदुओं पर जांच की गई तो मामला कुछ और ही सामने आया। पूछताछ के दौरान आरोपी किशोर ने कबूल कर लिया कि प्रेमिका से शादी नहीं करने की जिद के कारण अपने पिता, माता और बड़े भाई की हत्या कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here