गर्लफ्रेंड से शादी में खर्च किए लूट के रुपये, प्रेमिका के बच्चों को स्कूल का कोर्स भी दिलाया, आरोपी अरेस्ट

0
370

लूटपाट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। देवबंद में लकड़ी कारोबारी के मुंशी से छह लाख रुपये से अधिक की रकम से भरा बैग छीनकर ड्राइवर भाग गया था। शनिवार को पुलिस ने उसे स्टेट हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरेपी के पास से 5 लाख 71 हजार रुपये बरामद भी बरामद कर लिए हैं। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने जब आरोपी से बाकी रुपयों के बारे में पूछा तो आरोपी ने बताया कि लूट की कुछ रकम उसे गर्लफ्रेंड से कोर्ट मैरिज करने में खर्च कर दी थी। बाकी बचे रुपयों से उसने प्रेमिका के बच्चों के स्कूल का कोर्स दिलवा दिया था।

बीती नौ अप्रैल को यूपी के सहारनपुर जिले में स्टेट हाईवे स्थित गांव मेघराजपुर के निकट अपने ही मालिक के मुंशी से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार होने वाले आरोपी मुजफ्फरनगर में खालापार के सुजडू गांव निवासी आबिद को देवबंद स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन निवासी लकड़ी कारोबारी अजय कुमार जैन के यहां आबिद ड्राइवर का कार्य करता था। आरोप है कि बीती नौ अप्रैल को जगाधरी से पैमेंट लेकर लौटने के दौरान अजय जैन के मुंशी धर्मेंद्र कुमार से आबिद ने 6 लाख 25 हजार रुपये की नकदी छीन ली थी।

पूछताछ में आरोपी आबिद ने बताया कि वापसी के दौरान उसके मन में लालच आ गया और वह चाय पीने के बहाने हाईवे स्थित मेघराजपुर के निकट कार रोककर धर्मेंद्र से बैग छीनकर फरार हो गया था। पुलिस की गिरफ्त में आबिद ने बताया कि इस रकम से उसने अपनी उधारी चुकते हुए गर्लफ्रेंड के बच्चों का कोर्स खरीद लिया। इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व उसने मुजफ्फरनगर निवासी अपनी गर्लफ्रेंड से कोर्ट मैरिज भी करली। पुलिस ने आबिद के कब्जे से 5 लाख 71 हजार रुपये बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here