गांजे की तस्करी करते हुए तेलंगाना में पकड़े गए आरोपियों की संपत्ति की जांच के लिए तेलंगाना पुलिस बाजपुर कोतवाली पहुंची। जहां तेलंगाना पुलिस ने बाजपुर पुलिस के साथ आरोपियों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। वही तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति की जांच रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात कही है।
बता दें कि बाजपुर निवासी तीन युवकों को नैनीताल निवासी एक युवक के साथ तेलंगाना पुलिस ने बीते तीन माह पूर्व तेलंगाना में 60 किलो गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। जिसके चलते बाजपुर निवासी आरोपियों की संपत्ति की जांच करने के लिए तेलंगाना के थाना येलांडु के एसआई सूर्या पुलिस टीम के साथ बाजपुर कोतवाली पहुंचे।
जहां उन्होंने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी कि तीन माह पूर्व तेलंगाना में पुलिस ने 60 किलो गांजे की तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमे 3 आरोपी प्रेमवीर पुत्र राजपाल सिंह निवासी मेहतावान, राजकुमार पुत्र रामावतार निवासी रतनपुरा, अमृत पाल पुत्र हरी सिंह निवासी फोजी कालोनी, रतनपुरा के है जबकि एक आरोपी नैनीताल का है। जिनकी संपत्ति की जांच की जानी है। जिसके चलते तेलंगाना पुलिस ने बाजपुर कोतवाली पुलिस के साथ आरोपियों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी।
इस दौरान तेलंगाना के थाना येलांडु के एसआई सूर्या ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति की जांच की जा रही है। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों की अवैध संपत्ति पर कार्यवाही की जाएगी।