गाड़ी चला रही लड़की लगाने लगी ठुमका, बगल वाली भी नाची

0
112

रीलबाजी की खुमारी में अक्सर कुछ लोग खतरनाक स्टंट करने लगते हैं। महज कुछ व्यूज और लाइक्स के लिए वो अपने साथ- साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ी चला रही लड़की सीट पर बैठे-बैठे डांस कर रही है। यह सबकुछ चलती कार में हो रहा है। रात का समय है। अगल-बगल से तमाम और वाहन भी गुजर रहे हैं।

नाचने लगीं दोनों लड़कियां

वायरल हो रहा 23 सेकंड का वीडियो गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली एनएच 9 का बताया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर दिल्ली और यूपी पुलिस से इसपर ऐक्शन लेने को कहा है। वायरल हो रहे वीडियो पर यूपी पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को संज्ञान लेने को कहा है। दरअसल, वीडियो में दो लड़कियां दिख रही हैं। पीछे से उनका वीडियो शूट किया गया है।

गाड़ी चला रही लड़की ने सफेद सूट और आगे की सीट पर बैठी युवती ने काले रंग का ड्रेस पहना है। कार में तेज आवाज में ‘छम्मक छम्मक’ गाना बज रहा है। दोनों एक-दूसरे को देखकर डांस कर रही हैं। दोनों लड़कियों ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाया है। इस दौरान सड़क पर और भी गाड़ियां नजर आ रहीं हैं। हालांकि ‘गर्जना न्यूज’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here