‘गुप्ता चाट भंडार’ के नाम से दुकान चला रहा था गुलफाम, पुलिस ने लिया एक्शन तो सामने आई वजह

0
498

उत्तराखंड के हरिद्वार में नाम छुपाकर खाने-पीने की दुकान चलाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुलफाम के रूप में हुई है, जो कि शहर के नारसन बॉर्डर इलाके में ‘गुप्ता चाट भंडार’ के नाम से दुकान चला रहा था। इस मामले में लोगों से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुकान पर दबिश दी और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के आरोप में गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दुकान के असली मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिसने यह दुकान गुलफाम को किराये पर दे दी थी।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दुकान के असली मालिक ने छह महीने पहले इस दुकान को गुलफाम नाम के शख्स को किराए पर दे दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया दुकान पर गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगा हुआ है और फूड लाइसेंस भी उसी के नाम से रजिस्टर्ड है। जबकि दुकान के मालिक ने करीब छह महीने पहले इस परिसर को गुलफाम नाम के शख्स को किराए पर दे दिया था, जो तब से वहां व्यापार कर रहा था।

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा, ‘चौकी क्षेत्र के सामने एक रेस्टोरेंट में नाम बदलकर दूसरे नाम से खाद्य सामग्री बेचने का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जिस व्यक्ति ने यह दुकान किराए पर दी थी, उसके खिलाफ और जिसके द्वारा ये दुकान किराए पर ली गई थी, उसके द्वारा खुद का नाम छुपाकर किसी और नाम से सामान बेचने की जो कोशिश की गई थी, उसके लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस भी लगातार एक वेरिफिकेशन ड्राइव चला रही है। अगर आगे भी इस तरह का नाम छुपाकर किसी के दुकान चलाने का मामला सामने आता है, तो हम उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं के तहत एक्शन लेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here