गुरुद्वारे में चोरी करना युवक को पड़ा भारी..

0
1249

मंदिर और गुरुद्वारे सहित अन्य धार्मिक स्थलों में लोग ईश्वर को नमन कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मंदिर और गुरुद्वारों को अपना निशाना बनाकर धार्मिक स्थलों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। ऐसा ही मामला बाजपुर के ग्राम केला बनवारी स्थित गुरुद्वारे में सामने आया है। जहां एक युवक ने गुरुद्वारे में लगी एलईडी को चोरी कर लिया। गुरुद्वारे में चोरी की भनक लगते ही लोगों ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवक की तलाश करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। लोगो ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम केला बनवारी स्थित गुरुद्वारे में एक युवक पहुंचा। जहां युवक ने गुरुद्वारे में रखी गुल्लक को खोलने का प्रयास किया, लेकिन युवक गुल्लक का ताला नहीं खुल पाया। जिसके बाद युवक ने गुरुद्वारे में लगी एलईडी को चोरी कर लिया, वही गुरुद्वारे में चोरी की भनक लगते ही लोगों ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवक की पहचान करते हुए उसे पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने पकड़े गए युवक को एलईडी के साथ बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

वहीं बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा एक युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के हवाले किया गया है, लेकिन चोरी की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here