(लवप्रीत सिंह) गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के प्रथम गुरु माने जाते हैं। उनका जन्म कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर हुआ था, इसलिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/सुहागरात-में-दुल्हन-ने-कि/
वही इस पावन अवसर पर आज काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड पर स्थित गुरुनानक स्कूल गुरुद्वारे में भी एक महान कीर्तन समागम आयोजित किया गया जहा हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने पहुंच गुरु की वाणी सुन अपने को निहाल किया, वही इस पावन अवसर पर पंजाब फकबाड़ा से आए कथा वाचक गुरजीत सिंह ने गुरुनानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला संगत को उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया।