गुरु घर में चोरों ने किया गुल्लक पर हाथ साफ, लोगों में आक्रोश

0
823

गर्जना न्यूज : चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं जो अब धार्मिक स्थलों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं काशीपुर के मानपुर रोड पर स्थित गुरुद्वारे की। जहां चोरों ने गुरुद्वारे में रखी गुल्लक पर ही अपना हाथ साफ़ कर दिया।

यह भी देखें : https://fb.watch/o0vd5nbGzo/?mibextid=6aamW6

चोरों ने किस तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया, जो पूरी घटना गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरो में पूरी कैद हो गई। जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से चोर गुरुद्वारे के अंदर घुसते हैं और गुरुद्वारे में रखी गुल्लक को उठाकर गेट से बाहर ले आते है।

देखें कैसे चोर कर रहे चोरी : https://youtu.be/aXWhCskbBC8?si=bmPkbN8Cl320tb0_

इतना ही नहीं इन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि पहले गुरुद्वारे के अंदर घुस गए और गुरुद्वारे के गुल्लक को उठाकर रोड पर ही उसे तोड़फोड़ कर उसमें से पैसे निकाल कर गुल्लक को सड़क पर ही छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वही पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। गुरुद्वारे से गुल्लक के चोरी होने से सिख समुदाय के लोगो में काफी आक्रोश बना हुआ है। वही आपको बता दे कि इससे पूर्व में काशीपुर, गदरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में गुरुद्वारे में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here