(शुभम गंभीर) केलाखेड़ा के ग्राम लंकुरा में निर्माणाधीन पशु वधशाला के विरोध में ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर प्रदर्शन किया और पशु वधशाला को किसी अन्य स्थान पर बनवाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने पशु वधशाला के बनने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।
बता दें कि केलाखेड़ा के ग्राम लंकुरा में स्थानीय प्रशासन द्वारा पशु वधशाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका लगातार ग्रामीणों और धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वही पशु वधशाला के निर्माण की सूचना मिलते ही ग्राम लंकुरा से दर्जनों की संख्या में ग्रामीण केलाखेड़ा थाने में एकत्र हुए। जहां जहां ग्रामीणों ने पशु वधशाला के निर्माण पर रोक लगाने और पशु वधशाला को किसी अन्य स्थान पर बनवाने की मांग की। वही हंगामे की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस भी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की। ग्रामीणों के हंगामे को देख सीओ वंदना वर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर पंचायत अधिकारी को सौंपा।
इस दौरान ग्राम लंकुरा के ग्रामप्रधान शेर चंद कंबोज ने कहा कि जिस स्थान पर पशु वधशाला का निर्माण होना है उसके समीप धार्मिक स्थल बने हुए हैं और किसानों की भूमि भी है। उन्होंने कहा कि यदि इतने विरोध के बाद भी पशु वधशाला का निर्माण हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ने से भी ग्रामीण पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि पशु वधशाला को धार्मिक स्थलों के समीप किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा।
वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि किसी भी तरह के विवाद से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है उन्होंने कहा कि आसपास के थानों के साथ पीएसी बल को भी तैनात किया गया है जिससे किसी भी विवाद की स्थिति से निपटा जा सके।