गोली मारकर किसान की हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप, आरोपी को पकड़ने के पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात

0
91

उधमसिंहनगर में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं बता दें की कोई भी किसी को भी गोली मारकर चला जाता है, घटना जिले के जसपुर की है।

जानकारी के मुताबिक बता दें की घटना जसपुर के कलियावाला क्षेत्र की है, जहां एक युवक जिसका नाम मंजीत सिंह बताया जा रहा है, उसको कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या दी। मौके पर एसपी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। एसपी ने बताया कि कुछ लोग किसी काम के बहाने मंजीत को बुलाकर ले गये और उसे गोली मार दी।

वहीं पहुंची टीम मौके पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर भी जानकारी ले रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंजीत सिंह पेशे से किसान है। वह हाईवे किनारे अपनी जमीन पर ढाबा खोलने की तैयारी कर रहा था। निर्माण कार्य को देखने के लिए शनिवार को गया था। इस बीच हाईवे किनारे दो हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही मंजीत प्लेट पर पहुंचा उन्होंने उसपर फायर झोंक दिया। गोली लगने पर वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आस पास के लोग देखकर हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस धर पकड़ में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here