बाजपुर के ग्राम धनसारा में होम्योपैथिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिखा सम्मल द्वारा निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डॉक्टर जी एल फिरमाल और और जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश चंद्र जोशी के निर्देश पर शुक्रवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉक्टर शिखा सम्मल द्वारा होम्योपैथिक परामर्श, पोषण जागरूकता अभियान, औषधीय पौध का वितरण, डेंगू चिकनगुनिया एवं अन्य संक्रामक रोगों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही महिलाओं को लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन की जानकारी दी गई। वही शिविर के दौरान लोगों को डेंगू से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।
इस दौरान डॉक्टर शिखा संभालने बताया कि शिविर में 107 लाभार्थी रहे, जिसमें 20 लोगों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर जांच की गई। उन्होंने बताया कि डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गई है जिससे लोगों को खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सके।