बाजपुर के ग्राम रानी नागल के ग्राम प्रधान सरताज मंसूरी के परिजनों और उनके पड़ोसी संदीप के परिजनों के बीच जमकर विवाद हुआ और लाठी डंडे चले। इस दौरान प्रधान सरताज की बुजुर्ग मां, पत्नी, भाभी समेत पांच परिजन घायल हो गए। उधर दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर कोतवाली में तहरी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दौरान ग्राम प्रधान सरताज मंसूरी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की देर शाम संदीप पक्ष के कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर हमलावर हो गए और लाठी डंडे ईंट पत्थर तथा तमंचा लेकर जबरन घर में घुस गए और मारपीट कर दी। इस मारपीट में प्रधान की मां केशर जहां, उसकी पत्नी रुखसार, भाभी परवीन, भाई मुमताज तथा भतीजा शमी घायल हो गया। प्रधान की मां केशर जहां के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।
वहीं दूसरे पक्ष के संदीप ने भी कोतवाली में तहरीर देकर ग्राम प्रधान और उनके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं । दोनों पक्षों के लोग जब तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे तो इसी बीच पुलिस के सामने ही जमकर गाली गलौज हुई। जिस पर पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया। साथ ही जो महिलाएं हंगामा कर रही थी उनको पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठा लिया। पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ भाग गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।