नए कप्तान के आते ही जिलेभर के सभी थाना कोतवाली में एक के बाद एक खुलासे होने शुरू हो गए है, जहाँ कल रूड़की कोतवाली में हत्या का खुलासा 48 घण्टे के भीतर किया गया तो वही भगवानपुर थाने में भी 15 मोटरसाइकिल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी के नाम अरविंद, पंकज और इसरार है, तीनो आरोपी भगवानपुर इलाके के ही रहने वाले है और मकानों के बाहर खड़े वाहनों को चुराने का काम करते थे, यह 15 मोटरसाइकिल अलग अलग जगहों से चुराई गई है, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं इस कामयाबी पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
बता दें कि भगवानपुर थाने में मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं के रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है, सभी थाना कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है, इसी कड़ी में भगवानपुर थाना पुलिस ने खास मुखबिर की सूचना पर 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब 15 चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई है।
गिरफ्तार तीनो आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और घरों के बाहर खड़ी मोटरसाइकलों पर अपना हाथ साफ किया करते थे, तीनों चोरों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया, एसएसपी अजय सिंह ने बताया चोरों का एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है, जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।