रेलवे प्रशासन ने कोहरे के चलते संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनों को माह में कुछ दिन निरस्त करने का निर्णय लिया है। संपर्क क्रांति, लालकुआं-आनंदविहार एक्सप्रेस आज मंगलवार को भी निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए पटरियों की निगरानी को बढ़ा दिया है।
इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन क्षमता कम हो जाती है, जिस कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19, 26, जनवरी में 2, 9, 16, 23, 30 तथा फरवरी में 6, 13, 20 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18, 25, जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 तथा फरवरी में 5, 12, 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।
टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31, जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, एवं 25 को निरस्त रहेगी।
शक्तिनगर – टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29, जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 को निरस्त रहेगी।
इन तिथियों पर नहीं चलेगी संपर्क क्रांति
काठगोदाम और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 और फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
लालकुआं-आनंद विहार एक्सप्रेस
लालकुआं व आनंदविहार के बीच संचालित होने वाली लालकुआं-आनंदविहार एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31, जनवरी में 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 तथा फरवरी में 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
रामनगर लिंक मुरादाबाद एक्सप्रेस
रामनगर लिंक-मुरादाबाद-रामनगर लिंक एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 व जनवरी 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 तथा फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।