घर के सामने मांस बेचने से मना करने पर दबंगों ने पति पत्नी समेत तीन को पीटकर किया घायल

0
43

घर के सामने मांस बेचने से मना करने पर दबंगों ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है।

https://www.facebook.com/share/v/P22fJhkVuDAGKAjU/?mibextid=oFDknk

बता दें कि बाजपुर के मुंडिया कला निवासी भूरा ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसका पुत्र सुहेल नमाज पढ़ने के लिए गए थे कि उसके घर के सामने कुछ लोगों द्वारा मांस बेचा जा रहा था। जिसका उसकी पत्नी शब्बो खातून ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसकी पत्नी के साथ गलीगलोच और मारपीट की।

वही जब वह और उसका पुत्र घर पहुंचे तो दबंगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से उन पर भी हमला कर दिया। जिससे भूरा, शब्बो खातून और सुहेल गंभीर रूप से घायल हो गए। वही स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर तैय्यब ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हे घर भेज दिया। पीड़ित भूरा ने बताया कि आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें बचा लिया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here