घर पर पाकिस्तानी झंडा लगाना पिता पुत्र को पड़ा भारी, FIR हुई दर्ज

0
981

घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। मुरादाबाद के अलीगंज बुढानपुर गांव के निवासी व्यक्ति ने झंडा फहराते युवक का वीडियो बनाकर ट्विटर पर वायरल कर दिया। इस पर हरकत में आई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

बता दे कि अलीगंज बुढानपुर गांव के रईस के मकान पर एक युवक का पाकिस्तानी झंडा फहराते हुए वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में युवक छत पर झंडा फहरा रहा है तो कुछ लोग सीढ़ियों पर खड़े उससे बात कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद सक्रिय हुई पुलिस रईस के घर पहुंची तो वहां पाकिस्तानी झंडा लगा मिला। पुलिस ने झंडा कब्जे में लेने के साथ ही रईस और उसके बेटे सलमान को गिरफ्तार कर लिया।

बुढानपुर अलीगंज में पाकिस्तानी झंडा फहराने के मामले में नेपा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी रईस और उसके 25 साल के बेटे सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। सलमान की गांव में दर्जी की दुकान है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here