घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पीड़ित ने कही यह बड़ी बात..

0
82

सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर महिला व उसके परिजनों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दे कि सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने बसीम जहां के घर में घुसकर उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद महिला ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। इसी के चलते पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मोहल्ला आदर्श नगर निवासी नियाज अली उर्फ मुन्ना, महफूज, नौशीन जहां और हासमी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इस दौरान पीड़ित महिला के पति सलीम अहमद ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। सलीम अहमद ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के कई घंटे बाद भी पुलिस उनके घर पर नहीं पहुंची। जिसके बाद घटना की जानकारी काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह को दी गई। सलीम अहमद ने कहा कि काशीपुर एसपी को सूचना देने के बाद पुलिस उनके घर पर पहुंची है। इस दौरान उन्होंने भविष्य में उनके व उसके परिजनों के साथ कोई अनहोनी होने पर उसकी पूरी जिम्मेदार सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस की होने की बात कही है।

वही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी ने कहा कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here