एक घर में अवैध कसीनो खेले जाने की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से लाखों की नगदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
वीडियो देखें : https://youtu.be/ST4vnADsjJ0?si=0wLeEaNVlZvhbuwH
बता दें कि बाजपुर पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दोराहा चौकी से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित ताली फार्म में लंबे समय से अवैध रूप से कसीनो खेला जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोग भी लाखों का जुआ खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम में संयुक्त रूप से गुरमुख सिंह के घर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से अंकुर अग्रवाल, चरन सदवानी, इमरान खान, अली हसन, फैज खान, दलीप कुमार, इकरार हुसैन, हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी, मनीष कक्कड़, फिरासत अली, संजय कुमार और गुरमुख सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से 593670 रुपए की नगदी, 12000 के कसीनो कॉइन, 4 ताश की गड्डियां सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
यूट्यूब पर वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/bT5QVbpvUhUZreZy/?mibextid=xfxF2i
मामले का खुलासा करते हुए बाजपुर सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई है। जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।
अब सवाल यह उठता है कि लंबे समय से चल रहे अवैध कसीनो की सूचना क्या दोराहा चौकी पुलिस को नहीं थी, या सूचना होने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1.चरन सदवानी पुत्र जेठामल निवासी- मकान न0 38, किंगस्टन कालौनी, भूरारानी वार्ड न0- 1, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर
2. इमरान खान पुत्र करीम खान निवासी चकस्वार वार्ड न0-03, थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
3.अली हसन उर्फ सेठ पुत्र इब्ने हसन निवासी- मौ0 रसूलपुर, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश
4-फैज खान पुत्र नवाव खान निवासी मिलक दुन्दी, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश
5-अंकुर कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी गांधी नगर, वार्ड न0-04 थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर
6- दलीप कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी मकान नम्बर 40/1, खुशी इन्कलेब, भूरारानी वार्ड न0-31,थाना रूद्रपुर उधम सिंह नगर
7- इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन निवासी धीमरखेड़ा, मस्जिद के पास, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर
8- हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी पुत्र कृपाल सिंह निवासी केशोवाला फार्म, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर
9- मनीष कक्कड़ पुत्र श्री किशन लाल निवासी आवास विकास, नियर शिव मंदिर , वार्ड न0-06, थाना टांजिट कैम्पस, जिला उधम सिंह नगर, स्थाई ग्राम नरपत नगर, थाना रुद्रपुर, उ0 सिं0 नगर
10-फिरासत अली पुत्र बाबू साह निवासी मुकुन्दपुर, थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर
11-संजय कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी-फाजलपुर महरौला, भारत गैस एजेन्सी वाली गली, नियर झा कालेज के सामने, थाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर
12-गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्खन सिंह निवासी ताली फार्म दोराहा, बाजपुर