गांव में इस बात की चर्चा है कि पुराने घर से माल निकालने को लेकर युवक तांत्रिक विद्या सीखने में लगा हुआ था। इसी को लेकर युवक ने धार्मिक स्थल में घुस कर घटना को अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि आरोपी इलियास ने करीब बीस साल पहले गांव में घर खरीदा था।
हरिद्वार जिले के रुड़की के जौरासी में धार्मिक स्थल पर खून चढ़ाकर अपवित्र करने के मामले को लेकर दूसरे दिन भी गांव छावनी में तब्दील रहा। धार्मिक स्थल और मुख्य चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रही। इधर, सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने आरोपी इलियास को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
जौरासी गांव में आबादी के पास ही एक धार्मिक स्थल स्थित है। रविवार को ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर दूसरे गुट के युवक पर खून चढ़ाने का आरोप लगाया था। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को भी धार्मिक स्थल के पास और मुख्य चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
जिसके चलते गांव छावनी में तब्दील रहा। हालांकि गांव के दोनों गुटों के मौजिज लोगों का कहना है कि गांव में आपसी भाईचारा पहले की तरह ही कायम है। दोनों गुटों के लोगों का कहना है कि जिस युवक ने आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होने से दोनों गुटों के लोग खुश हैं, लेकिन आपसी सौहार्द मजबूत बना रहे इसी को लेकर गांव में फोर्स को तैनात किया गया है।
बता दें कि, रविवार दोपहर को गांव का ही एक गुट के युवक ने एक धार्मिक स्थल में घुस कर खून चढ़ा दिया था। इसको लेकर वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी हुई है। एहतियान गांव में पुलिस की तैनाती की गई थी। आरोपी इलियास को जेल भेज दिया है।
घर से खजाना निकालने की चर्चा
गांव में इस बात की चर्चा है कि पुराने घर से माल निकालने को लेकर युवक तांत्रिक विद्या सीखने में लगा हुआ था। इसी को लेकर युवक ने धार्मिक स्थल में घुस कर घटना को अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि आरोपी इलियास ने करीब बीस साल पहले गांव में घर खरीदा था। घर काफी पुराना होने के कारण उसके मन में यह बात थी कि मकान में सोने-चांदी की अशरफिया दबी हुई हैं। इसी माल को हासिल करने के लिए वह तांत्रिक विद्या हासिल करने में लगा हुआ था।