घर वाली के खर्चों से परेशान पति बना हत्यारा, लवमैरिज के सात महीने बाद ही पत्नी को मार डाला

0
495

लव मैरिज के सात महीने बाद ही पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सिर और पंजे भी काटे

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने लव मैरिज के सात महीने बाद ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। शव को कोई पहचान न सके इसके लिए पति ने पत्नी की गर्दन और हाथों के पंजे को भी काट डाला। दोस्त की मदद से शव को बोरे में बंद करके काली नदी में फेंक दिया। जलकुम्भी होने के कारण शव पानी में नहीं बह सका और वहीं अटक गया। बुधवार रात दोनों आरोपी शव को बहाने पहुंचे थे, जहां पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि साथी फरार हो गया। पुलिस ने आलाकत्ल और बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के हद से ज्यादा खर्च हो गए थे, इसी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बुधवार देर रात काली नदी में दो युवक बोरे में बंद शव को बहाने का प्रयास कर रहे थे। मुखबिरी पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी अरबाज निवासी न्याजूपुरा ने पूछताछ में बताया कि शव उसकी पत्नी चाहत का है। एक सप्ताह पूर्व उसने साथी शाहरुख के साथ पत्नी की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। दोनों हाथों के पंजे भी काट दिए और शव बोरे में बंद कर बाइक पर रखकर काली नदी में फेंक दिया, मगर काली नदी में जलकुम्भी होने के कारण शव आगे नहीं बहा।

ससुराल जाने की जिद पर दिया वारदात को अंजाम

थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि अरबाज दूध की डेयरी चलाता है और उसने चाहत से निकाह की बात परिजनों से छुपा रखी थी। पिछले काफी दिनों से चाहत त ससुराल जाने की जिद कर रही थी और उसके खर्चे भी अधिक थे। इस कारण दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता था। इसी कारण उसने अपने साथी शाहरुख के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। पहचान छिपाने के लिए सिर व हाथ के पंजे काट दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here