ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने को मना करने पर एक लड़की ने ऐसा कदम उठाया कि घर में कोहराम मच गया। लव अफेयर से जुड़े इस मामले को जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। शादी करने पर घर वालों के मना करने पर फंदे से लटक कर लड़की ने आत्महत्या ली।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/खत्म-हुई-इंतजार-की-घड़िया/
लड़की ने जान देने से पहले अपने ब्वायफ्रेंड को मोबाइल फोन पर मैसेज भी भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरा हैरान करने वाला मामाल पिथौरागढ़ जिले में सामने आया है। घटना थल क्षेत्र के एक गांव की है।
https://www.facebook.com/share/v/H5whUEuE3JszUZhC/?mibextid=xfxF2i
पुलिस के मुताबिक लड़की ने मोबाइल से अपने भेजे आखिरी संदेश के जरिए ब्वॉयफ्रेंड से कहा कि उसके घर वाले मान नहीं रहे हैं, अब उसे जीना नहीं है। थल क्षेत्र के एक गांव में बीते रोज एक 21 साल की युवती ने छत के कुंडे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
https://www.facebook.com/share/v/oPNZEzUxg3EvQYQA/?mibextid=qi2Omg
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। गुरुवार को नगर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित पीएम हाउस में युवती का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस के अनुसार युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
परिजनों ने जब युवती के प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो उन्होंने युवती को समझाया। युवती के लाख मनाने के बावजूद भी परिजन शादी करने को नहीं माने थे।
मामला प्रेम प्रसंग का था। परिजनों के मना करने पर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया है। प्रेमी के फोन में युवती ने आखिरी मैसेज भेजा है। लिखा हे विवाह को घरवालों के नहीं मानने की बात लिखी है।
हिमांशु पंत, कोतवाल पिथौरागढ़