(शुभम गंभीर) रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के वरीष्ठ लिपिक देवनाथ मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस की टीम ने देवनाथ मिश्रा के पास से रिश्वत के 26000 रूपये भी बरामद कर लिये हैं। टीम अपने साथ देवनाथ मिश्रा को रूद्रपुर ले गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में वरीष्ठ लिपिक पद पर तैनात देवनाथ मिश्रा पर शमशाद अहमद नाम के एक ठेकेदार ने बिल पास कराने के ऐवज में 30 हजार रूपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। ठेकेदार के इस आरोप को संज्ञान में लेकर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक विजिलेंस कुमाऊं प्रह्लाद मीणा के निर्देश पर हल्द्वानी से आई विजिलेंस की टीम ने आरोपों को सही पाते हुए सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत के कार्यालय में तैनात क्लर्क देवनाथ मिश्रा को 26000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान टीम घंटों तक पंचायत कार्यालय में अंदर से ताला लगाकर मौजूद रही तथा पूछताछ करती रही। अंत में देर शाम टीम आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करते हुए उसको अपने साथ रूद्रपुर ले गई।