चंद घंटों में चोरी का खुलासा, 3 नाबालिग निकले चोर, CCTV कैमरे में कैद हुए थे चोर, पुलिस ने भेजा न्यायालय

0
486

बढ़ती नशे की लत और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन नाबालिग चोरों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया, लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ओर न्यायालय भेज दिया। पुलिस को आरोपियों के पास से दुकान से चोरी की गई एक एलईडी और हजारों की नगदी भी बरामद हुई है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम महेशपुरा में उत्तर प्रदेश के ग्राम नरपत नगर निवासी मुम्तियाज अहमद पुत्र निसार अहमद की दुकान में बीते दिन अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दुकान में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी।

जिसके चलते दोराहा चौकी के अपर उप निरीक्षक सुनील कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरलालपुर मार्ग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर दुकान से चोरी की गई करीब 26440 रुपए की नगदी, तीन सीसीटीवी कैमरे और एक एलईडी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।

आपको बता दें कि पुलिस द्वारा चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग ग्राम महेशपुरा के कांग्रेस नेता का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। जो गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी नाबालिग है। जिन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here