नीमा एसोसिएशन के तत्वाधान में चरक जयंती के उपलक्ष में आगाज़ – ऐ – चरक दिवस समारोह का आयोजन आयुरमैक्स हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जाफरपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विश्वामित्र शास्त्री ने भगवान धन्वंतरि एवं महर्षि चरक के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद एक संभाषा गोष्टी का भी आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में डॉ. हरिद्वार शुक्ल के द्वारा वृक्क रोगों पर एक व्याख्यान दिया गया एवं किडनी के रोग होने से कैसे बचाव कर सकते हैं, इसपर भी चर्चा की गई। डॉ. हितेश कुमार के द्वारा उदर रोगों पर व्याख्यान दिया गया। डॉ. ऋषि गुप्ता द्वारा एसिडिटी की समस्या के बारे में व्याख्यान दिया गया।
संगोष्ठी में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने अन्य बड़ रहे रोगों जैसे आर्थराइटिस, सोरियासिस, काला पीलिया पर भी चर्चा की। इस कार्यक्रम में डॉ. पी के शर्मा, डॉ. सी डी ठुकराल, डॉ. राकेश चिलाना, डॉ. पवन कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।