चीनी मिल GM हरबीर सिंह ने मिल में आने वाली गन्ने की ट्रालियों पर लगाये रिफ्लेक्टर

0
61

मार्ग दुर्घटनाओं से बचाव के लिये चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरबीर सिंह ने कर्मचारियों को साथ लेकर गन्ना लेकर मिल पहुंचने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाये। साथ ही उन्होंने अन्य किसानों से भी अपने अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर का प्रयोग अवश्य करने की बात कही।

बता दें कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण अधिकांश मार्ग दुर्घटनाऐं होती हैं जिनमें से बहुत सी दुर्घटनाऐं गन्ने से लदी ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने से भी होती है। इन दुर्घटनाओं से किसानों व अन्य लोगों को बचाने के लिये चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरबीर सिंह ने केन यार्ड में खड़ी करीब 35 ट्रालियों पर स्वयं अपने हाथों से रिफ्लेक्टर लगाये।

जीएम हरबीर सिंह ने कहा कि किसान हमारे भाई हैं और बेहद जागरूक भी हैं। ऐसे में अधिकांश किसानों ने खुद ही अपने अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये हुए हैं, लेकिन जिन पर नहीं लगे थे उन पर चीनी मिल ने लगाये हैं।

उन्होंने कहा कि चीनी मिल में आने वाले किसान चीनी मिल का परिवार है ऐसे में परिवार से कोई हादसा हो या परिवार किसी हादसे का शिकार हो जाये ऐसा मिल कभी नहीं चाहती। वहीं इसके बाद चीनी मिल के जीएम हरबीर सिंह ने पेन कक्ष की पूजा अर्चना की।

इस मौके पर सीसीओ खीमानंद, चीफ इंजीनियर नारायण सिंह, ठेकेदार सुबोध दूबे, पंकज शुक्ला, राजेंद्र सिंह, समरपाल चौधरी, सोमपाल सिंह, ओमप्रकाश शर्मा आदि अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here