चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला, हुए गंभीर घायल, पत्नी ने 7 लोगों के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर, जांच शुरू

0
447

चुनावी रंजिश के चलते गांव रानीनागल के कुछ दबंगों पर पूर्व प्रधान सरतांज मंसूरी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। इस मारपीट की घटना में सरताज मंसूरी के गंभीर चोटें आई हैं और उनके हाथ पैर बुरी तरह से टूट गये हैं उनके सिर में भी गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद परिजनों ने उनको उपचार के लिये अस्पताल भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उनको हायर सेंटर भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बाजपुर के ग्राम रानीनांगल फौजी कालोनी के पूर्व प्रधान सरताज मंसूरी और गांव के ही कुछ लोगों के बीच चुनावी रंजिश है। बताया जा रहा है कि सरताज मंसूरी ने गांव की हरवती को चुनाव लड़ाया और वह जीत गई। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने बीते गुरूवार की देर रात पूर्व प्रधान सरताज मंसूरी और उनके भाई मोईन पर उस वक्त हमला किया जब ये दोनों डिग्री कॉलेज गेट के सामने लाईट सही कराने गये थे।

आरोप है कि इस हमले में लाठी डंडे लगने से सरताज मंसूरी का एक हाथ एक पैर टूट गया जबकि उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। बीच बचाव में उसके भाई मोईन को भी चोट लगी। सरताज को अधमरा कर आरोपी भाग गये। लोगों ने घायल पूर्व प्रधान को अस्पताल भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसको हायर सेंटर भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सरताज मंसूरी आईसीयू में जिदंगी और मौत से लड़ रहा है। वहीं उसकी पत्नी रूखसार ने 7 नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अपने पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मारपीट के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here