चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कुटुंबय शक्ति समूह की महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
45

सुल्तानपुर पट्टी के महिला समूह कुटुंबय शक्ति से जुड़ी महिलायें तहसील पहुंची। जहां पर उन्होंने एसडीएम राकेश तिवारी को मांग पत्र देकर समूह के हुए चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए चुनाव पर रोक लगाने की मांग की है।

https://www.facebook.com/share/v/6mARiuezHW1aigUr/?mibextid=xfxF2i

इस दौरान समूह से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि बीती 26 जुलाई को नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में संचालित सभी समूहों में से कुटुंबय शक्ति के अंतर्गत वर्तमान में संचालित महिला समूहों में से अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ है। आरोप लगाया कि चंद समूहों ने मिलीभगत कर अध्यक्ष व अन्य पदों पर चुनाव कर लिया जिसमें महिलाओं की रायशुमारी नहीं ली गई, जो कि न्याय संगत नहीं है।

https://www.facebook.com/share/v/ED9DahWTwqHcdYup/?mibextid=xfxF2i

इन लोगों ने एसडीएम से मांग करते हुए टांडा बंजारा, शिवनगर तथा गांधी नगर से पुराने समूह की महिलाओं को चयनित करने की मांग की। इस मौके पर ममता, पूजा, लक्ष्मी, दीपा रानी, प्रीति, दीपा, राधा, रजनी, सीमा रानी, बबली आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here